रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे राज्य में लॉकडाउन अनाउंस किया गया है. इससे पूर्व रांची के कुछ घरों में जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी सामने आई थी, उन्हें घरों में ही सेल्फ कोरोंटाइन किया गया था. इसी दौरान कुछ सोशल मीडिया हैंडल और न्यूज चैनलों ने इन घरों को कोरोना पॉजिटिव बता कर खबर चलाई थी, जो कि सही नहीं है. उपायुक्त के माध्यम से इस संबंध में जानकारी भी साझा की गई है. रांची में अभी तक कोई भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उपायुक्त राय महिमापत रे ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी साझा कि किसी भी तरह की अफवाह या गलत खबर फैलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साइबर पुलिस रांची की एक टीम इस तरह की किसी भी गतिविधि पर नजर रख रही है. फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एयरपोर्ट पर जांच टीम तैनात
रांची एयरपोर्ट पर एक सीनियर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर बनाए हुए है. आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनर के जरिए जांच की जा रही है. इसके साथ ही हर एक यात्री से फॉर्म भरवाया जा रहा है. हर एक यात्री पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही सभी यात्रियों से यात्रा के बाद खुद को सेल्फ कोरोंटाइन में रखने की सलाह दी जा रही है.