रांची: शुक्रवार 6 मई को ईडी की टीम ने झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद से ही पूरे देश की निगाहें उसके उपर टिक गई. इसके छह दिन के बाद अब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनपर मनरेगा में घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. शुक्रवार सुबह 6 मई को पूजा किसी आम दिन की तरह ही था कि अचानक पांच राज्यों में उनके 25 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी शुरू कर दी. पहले दिन ईडी की टीम सभी कागजातों को खंगालती रही. पहले दिन ही ईडी की छापेमारी में करीब साढ़े 19 करोड़ कैश बरामद हुआ था. इसके साथ ही उनके कई संपत्ति का भी खुलासा हुआ. मामला मनरेगा में धांधली से जुड़ा हुआ निकला.
मामला झारखंड मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिग से जुड़ा था, जिसमें संदेह के घेरे में थी झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल थी. ईडी की एक साथ 25 ठिकानों पर छापेमारी के में कई अहम दस्तावेज बरामद किए. उसी दिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर और दफ्तर पर भी छापा पड़ा, जहां से ईडी ने 19 करोड़ कैश बरामद किए. ईडी की टीम शुक्रवार को सुबह छह बजे ही पल्स अस्पताल पहुंची थी. इसके बाद अस्पताल के बाहर सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिय गया था, ताकि अस्पताल में मरीजों को छोड़कर कोई अंदर न आ सके. पल्स अस्पताल के सातवें तल्ले पर ईडी की टीम दूसरे दिन भी डटी रही. शनिवार को ईडी के साथ-साथ वित्त विभाग के अधिकारियों की टीम भी मौजूद रहे जो कागजातों की जांच करते रहे.
शुक्रवार की रात ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार और उसके भाई पवन को हिरासत में लिया, हालांकि पवन को पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने शनिवार की सुबह में ही छोड़ दिया. लेकिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार जिसके यहां से 19.31 करोड़ नगद मिले उसे हिरासत में लेकर ईडी कार्यालय में पूछताछ करती रही.
ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रही, हालांकि अब इसका दायरा पूजा सिंघल के अस्पताल पल्स और आवास तक सिमट गया था. पल्स अस्पताल में ईडी की टीम और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ कागजात खंगाल रही है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, पल्स अस्पताल में छापेमारी के दौरान भी अस्पताल के मालिकाना हक समेत कई जगह निवेश से जुड़े कागजात मिले. शनिवार सुबह ईडी की विशेष टीम पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को सेफ हाउस से लेकर ईडी ऑफिस पहुंची. जहां उनसे पूछताछ की गई. शनिवार को ही पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से भी पूछताछ की गई. 36 घंटे से अधिक की कार्रवाई के बाद ईडी की विशेष अदालत में सीए सुमन कुमार गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उन्हें अदालत ने उसे चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया.
रविवार को भारी भरकम निवेश और नगदी मामले में आयकर विभाग की एंट्री हो गई. झारखंड सरकार की खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से ईडी और आयकर विभाग की टीम ने रविवार को पूछताछ की. दोपहर तकरीबन 12 बजे अभिषेक झा को समन देकर ईडी के रांची कार्यालय बुलाया था. देर रात तक चली पूछताछ के दौरान इनकम टैक्स विभाग (आईटी) के अधिकारी भी मौजूद रहे. रविवार को अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई. देर रात तक ईडी और आयकर विभाग की संयुक्ति टीम अभिषेक झा से पूछताछ कर रही थी.