रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 3 नवंबर को संभावित है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, चुनाव आयोग के सूत्रों का यकीन करें तो 3 या 4 नवंबर तक इस पर तस्वीर साफ हो जाएगी.
जल्द होगा तारीखों का ऐलान
दरअसल, मौजूदा चतुर्थ विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त होने वाला है. उससे पहले चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी करा लेनी है, सूत्रों की माने तो 3 और 4 नवंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त के झारखंड दौरे को लेकर भी अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है. सूत्रों की माने तो छठ पर्व के तुंरत बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. हालांकि इससे पहले भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम के रांची आने की सूचना है. टीम की दो दिवसीय यात्रा 3 और 4 नवंबर को संभावित है. सूत्रों का यकीन करें तो इस प्रस्तावित बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि अभी तक इस बाबत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.