झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Ranchi Police: एंटी क्राइम चेकिंग में दारोगाजी से भिड़ गए युवक, पुलिस ले गई थाने - etv news

रांची में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने दारोगा संजय यादव से मारपीट की. इसके साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस सभी युवकों को पकड़कर थाने ले गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुटी है.

Ranchi Police
Ranchi Police

By

Published : Jan 17, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 4:40 PM IST

रांचीः राजधानी में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान रविवार की रात कार सवार युवकों ने रांची पुलिस के एक दरोगा के साथ गाली गलौज और मारपीट की और वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली. यह घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सहजानंद चौक के पास हुई. जहां रविवार की रात एंटी क्राइम चेकिंग चला रहे दारोगा संजय यादव के साथ कार में सवार युवकों ने गाली गलौज और मारपीट की साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी दी.

ये भी पढ़ेंःअमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ ATS की दबिश, रांची से लेकर बेंगलुरू तक छापेमारी


रांची में दारोगा से मारपीट के मामले में बताया गया कि दरोगा संजय यादव के द्वारा सदानंद चौक पर रात में एंटी क्राइम चेकिंग चलाई जा रही थी. इसी दौरान कार में सवार होकर कुछ युवक जा रहे थे. पुलिस ने कार को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो इतने में ही कार में सवार दो युवक राजेश कुमार और कुणाल चौरसिया ने दारोगा के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे. इतना ही नहीं दोनों युवकों ने दारोगा को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

उसके बाद दारोगा के द्वारा घटना की पूरी जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी गई. जिसके बाद मौके पर पीसीआर की टीम और पुलिस गाड़ी पहुंची. जिसके बाद सभी युवकों को थाना लाया गया. थाना में भी युवकों के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है और बड़े अधिकारियों के आदेश का इंतजार कर रही है.

Last Updated : Jan 17, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details