झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दानिश हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, पिछले साल सितंबर में हज हाउस के पास हुई थी हत्या - accused arrested in ranchi

रांची अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर में हुए दानिश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले साल सितंबर में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू के हज हाउस के पास दानिश की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हत्या में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन मुख्य अभियुक्त आमिर अंसारी लगातार फरार चल रहा था.

Danish murder accused arrested in ranchi
दानिश हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त

By

Published : Jan 20, 2020, 7:16 PM IST

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर में हुए दानिश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान मुख्य अभियुक्त आमिर अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

देखिए पूरी खबर

पिछले साल सितंबर में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू के हज हाउस के पास दानिश की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हत्या में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन मुख्य अभियुक्त आमिर अंसारी लगातार फरार चल रहा था. रविवार को हटिया एएसपी के द्वारा बनाई गई पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान के दौरान आमिर अंसारी को कडरू के हज हाउस के पास से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढे़ं:धनबादः टीवीएस शोरूम में लाखों की चोरी, दीवार काटकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

बता दें कि आपसी विवाद में दानिश की हत्या हज हाउस के पास कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. वहीं, रविवार को अरगोड़ा, जगन्नाथपुर और धुर्वा थाना क्षेत्र में लगातार छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हटिया एएसपी के द्वारा टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम द्वारा छापेमारी अभियान के दौरान दानिश हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details