रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर में हुए दानिश हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान मुख्य अभियुक्त आमिर अंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पिछले साल सितंबर में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू के हज हाउस के पास दानिश की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद हत्या में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन मुख्य अभियुक्त आमिर अंसारी लगातार फरार चल रहा था. रविवार को हटिया एएसपी के द्वारा बनाई गई पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान के दौरान आमिर अंसारी को कडरू के हज हाउस के पास से गिरफ्तार किया है.