झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड की बड़ी आबादी पर अब भी कोरोना का खतरा, 52% लोगों को ही लगा है वैक्सीन का पहला डोज - corona in jharkhand

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. झारखंड में में 18 वर्ष से ऊपर वाले करीब 2.47 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाना बाकी है. अभी तक 52% लोगों ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया है. वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर झारखंड कई राज्यों से पिछड़ गया है. राज्य में कई ऐसे लोगों हैं जिनमें वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं.

ETV Bharat
कोरोना का खतरा

By

Published : Sep 22, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 8:07 PM IST

रांची: कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. अप्रैल 2021 में सब कुछ शांत था. ऐसा लग रहा था कि अब हमने कोरोना पर जीत पा ली. लेकिन अचानक से मौत बनकर कोरोना वायरस टूट पड़ा था. उस समय का अनुभव यही सीख देता है कि भले ही अभी राज्य में सबकुछ ठीकठाक लग रहा हो. लेकिन खतरा टला नहीं है. राज्य में अभी भी कोरोना कवच से 1.19 करोड़ लोग दूर हैं. राज्य में 18 वर्ष से ऊपर वाले करीब 2.47 करोड़ लोगों को वैक्सीन (Vaccination) लगाना बाकी है.अभी तक 52% लोगों ने ही वैक्सीन का पहला डोज लिया है.

इसे भी पढे़ं: इस गांव में कोरोना की नो-इंट्री! जानिए क्या है वजह?



देशभर के साथ झारखंड में भी 16 जनवरी 2021 से कोरोना के खिलाफ वैक्सीन से निर्णायक जंग की शुरुआत हुई थी. पहले हेल्थ केयर वर्कर, फिर फ्रंट लाइन वर्कर और उसके बाद 45 प्लस वालों को वैक्सीनेट करने के बाद 01 मई से 18 प्लस वालों का भी टीकाकरण किया जाने लगा. कोरोना वैक्सीनेशन के 8 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 2 करोड़ 47 लाख 41 हजार 404 लोगों में 21 सितम्बर तक महज 01 करोड़ 28 लाख 24 हजार 878 लोगों को ही वैक्सीन का पहला डोज दिया जा सका है. यानि राज्य में 01 करोड़ 19 लाख 16 हजार 526 लोग अभी भी कोरोना वैक्सीन के पहले डोज से वंचित हैं.

देखें पूरी खबर




दूसरे डोज लेने वालों की स्थिति और खराब

सरकारी आंकड़े के अनुसार ही राज्य में वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों 01 करोड़ 28 लाख 24 हजार 878 लोगों में से 56 लाख 24 हजार 221 ऐसे लोग हैं, जिनको दूसरा डोज लेने का वक्त आ गया है. लेकिन सिर्फ 36 लाख 30 हजार 442 लोगों ने ही वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. 19 लाख 93 हजार 779 लोग ऐसे हैं जिन्हें पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज लेने का वक्त आ गया. लेकिन उन्होंने वैक्सीन नहीं ली.


इसे भी पढे़ं: कोरोना से जंग में लापरवाहीः तीन माह बाद भी सिर्फ 10 जिलों ने तैयार की डेथ ऑडिट रिपोर्ट, कैसे बनेगा आगे का प्लान

राज्य में आधे से अधिक युवाओं ने नहीं लिया है पहला डोज


झारखंड में कोरोना के टीकाकरण के मामले में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर देशभर में बेहतर स्थिति में हैं. वहीं 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के वर्ग में 01 करोड़ 57 लाख 34 हजार 625 लोगों में सिर्फ 75 लाख 45 हजार 270 (48%) लोगों ने ही वैक्सीन ली है. इसी तरह 45 प्लस वाले 5155115 लोगों में 2873008 ( 56%) और बुजुर्ग यानि 60 प्लस वाले 3231564 लोगों में 1833091 ( 57% ) लोगों ने पहला टीका लिया है.



दूसरा डोज लेने वालों में बुजुर्ग पीछे

कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा उन लोगों को होता है. जिसमें प्रतिरक्षा शक्ति ( Immuno power) कम होता है, या कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं. इस लिहाज से बुजुर्ग ज्यादा खतरे वाले श्रेणी में आते हैं. बावजूद इसके राज्य में 670239 (46 %) बुजुर्गों ने वैक्सीन का दूसरा डोज समय आने पर भी नहीं लिया है. इसी तरह 18 प्लस के 612318 (38% ) और 45 प्लस के उम्र वाले 598608 (35%) लोगों ने पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लिया है.

इसे भी पढे़ं: कोरोना ने लाखों को बनाया गरीब! हजारीबाग में सरकारी अनाज लेने वालों में जुड़े 78 हजार नए परिवार




लोगों में अभी भी वैक्सीन को लेकर अलग अलग तरह की धारणाएं

वैक्सीनेशन को लेकर झारखंड कई राज्यों से पिछड़ गया है. इसका एक नहीं कई वजह है. एक ओर जहां अभी भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है. जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं, तो दूसरी ओर हर दिन तीन लाख टीकाकरण की क्षमता वाले झारखंड में अभी तक कभी भी अपनी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं किया है. इसकी वजह यह है कि राज्य हो हर महीने वैक्सीन की निश्चित मात्रा ही केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है. ऐसे में अगर अभियान चलाकर 02-04 दिन बड़ी संख्या में टीकाकरण किया जाता है तो बाकी के महीने में वैक्सीन की कमी हो जाती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग केंद्र से मिलने वाले वैक्सीन की मात्रा के अनुसार ही महीने भर का शेड्यूल बनाया जाता है.



कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी

झासा (झारखंड स्टेट हेल्थ एसोसिएशन) के प्रदेश महासचिव डॉ बिमलेश सिंह मानते हैं कि वैक्सीन की रफ्तार थोड़ी कम है और अब इसे बढ़ाने के लिए अपने डॉक्टरों से आगे आने की अपील की जाएगी, ताकि समाज में भ्रांतियां दूर कर टीकाकरण को बढ़ाया जा सके.



रांची की स्थिति और खराब

झारखंड में कुछ जिले ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीनेशन के पहले डोज में बेहतर किया है तो कुछ फिसड्डी साबित हुए हैं, तो कुछ जिले 2nd डोज लगाने में बेहतर किया है. कोडरमा, पूर्वी सिंहभूम, गुमला जैसे जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है, तो रांची सहित कई जिले ने फीका प्रदर्शन किया है.



इन जिलों ने फर्स्ट डोज देने में किया बेहतर प्रदर्शन

कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में पूर्वी सिंहभूम की उपलब्धि 74%, कोडरमा 73%, पलामू 72%, गुमला 65% और सिमडेगा 64% रहा है.



पहले डोज में सबसे खराब प्रदर्शन

सिमडेगा 41%, पश्चिमी सिंहभूम 42%, देवघर 47%, धनबाद 48%, बोकारो 50% और रांची में 54 % लोगों को ही पहला डोज दिया जा सका.

इसे भी पढे़ं: कोरोना संक्रमण नियंत्रित, पर बच्चों में वायरल फीवर और जापानी इंसेफेलाइटिस ने स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता




क्या कहते हैं विशेषज्ञ


रिम्स कोरोना टास्क फोर्स के संयोजक डॉ प्रभात कुमार कहते हैं कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का दोनों डोज लेना जरूरी है. उन्होंने कहा कि दोनों डोज लेने के बाद न सिर्फ कोरोना संक्रमण का खतरा घट जाता है, बल्कि गंभीर रूप से संक्रमित होने का खतरा भी नहीं रहता है.



क्या कहते हैं रांची के सिविल सर्जन

रांची के सिविल सर्जन कहते हैं कि रांची भले ही अभी कोरोना टीकाकरण में थोड़ा पीछे हो, लेकिन दुर्गा पूजा आते आते यह राज्य के कई जिलों से बेहतर हो जाएगा, क्योंकि स्लॉट बुकिंग को अब आसान बना दिया गया है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details