रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर जेल में बंद कैदियों की पारिवारिक और आर्थिक स्थिति का संरक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही पता लगाया जा रहा है कि कमाने वाले महिला और पुरुष सदस्य के जेल जाने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी है ताकि गरीबी रेखा से नीचे वाले कैदियों के परिवारों की देखरेख प्रशासन की ओर से कराई जा सके.
डालसा ने तैयारी की 41 विचाराधीन कैदियों की सूची, कल्याणकारी योजना के तहत परिवार को पहुंचाएगी लाभ - रांची में जन कल्याणकारी योजना के तहत झालसा करेगी मदद
झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर जेल में बंद कैदियों की पारिवारिक और आर्थिक स्थिति का संरक्षण किया जा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा सभी क्षेत्र के पीएलबी की टीम गठित कर वैसे विचाराधीन बंदियों के घर जाकर उसके परिवार से मिलकर उनकी स्थिति की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार में उपलब्ध करा रही है, ताकि जन कल्याणकारी योजना से जोड़कर लाभ दिलाया जा सके.
ये भी पढ़ें-रांची: झारखंड उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में सुनवाई शुरू, जस्टिस तपन सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की सुनवाई
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि परिवार के किसी सदस्य को अपराध की सजा पूरे परिवार को न भुगतना पड़े इस को ध्यान रखते हुए झालसा की योजना के तहत सुधारात्मक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. न्यायालय के संज्ञान में यह आया है कि कमाऊ सदस्य के जेल जाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी अपराध की राह पकड़ लेते हैं, क्योंकि उनकी घर की स्थिति खराब हो जाती है. ऐसे में जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैसे 41 विचाराधीन कैदियों की सूची तैयार की है जिनके परिवार में कमाऊ सदस्य जेल में बंद है.