रांची: विधानसभा मैदान में डालसा रांची के द्वारा विभिन्न अखबारों के हाॅकरों के बीच राहत सामग्री बांटी गई. विभिन्न अखबारों के हाॅकरों ने डालसा रांची में पूर्व में ही डालसा रांची से निवेदन किया था कि कोराना वायरस के महामारी से हाॅकरों का आर्थिक स्थिति खराब हो गई. जिससे उनके बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस पर डालसा रांची के अध्यक्ष नवनीत कुमार ने संज्ञान लेते हुए डालसा सचिव अभिषेक कुमार को निर्देश दिया कि इन सभी हाॅकरों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाए.
इस दौरान डालसा सचिव के द्वारा 1500 हाॅकरो को चिन्हित किया गया और पहले चरण में धुर्वा विधानसभा मैदान में 400 लोगों को राहत सामग्री के रूप में प्रत्येक को 3 किग्रा चावल, दाल 1 किग्रा, बिस्किट 1 पैकेट, नमक 1 पैकेट, सरसों तेल 200 ग्राम, मसाला के पैकेट बनाकर बांटा गया. बता दें कि दिनांक 24.04.2020 तक शेष सभी हाॅकरों को राहत सामग्री डालसा रांची के द्वारा उपलब्ध करा दी जायेगी.
रांची: डालसा ने अखबार के हॉकरों के बीच बांटी राहत सामग्री - डालसा ने बांटी राहत सामग्री
कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है और ऐसे में लोगों के सामने खाने-पीने के सामान की दिक्कत हो रही है. इधर, डालसा की तरफ से रांची में अखबारों के हाॅकरों के बीच सूखा राशन और मसाला का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-3 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया था बच्चे को जन्म, सदर अस्पताल का प्रसूति विभाग हुआ सील
डालसा की तरफ से प्रतिदिन लगभग 200 पैकेट अनाज रांची के विभिन्न सुदुरवर्ती ग्रामों में वितरित किया जा रहा है. डालसा के संज्ञान में दिये गये निवेदनों पर भी त्वरित निर्णय लेकर डालसा के द्वारा अनाज का पैकेट वितरित किये जा रहे हैं. चूंकि लाॅकडाउन ने समाज के सभी कमजोर वर्गों को प्रभावित किया है, जिसमें ग्रामीण, किसान, दैनिक मजदूर, हाॅकर एवं अन्य शामिल है. इन सभी के बीच डालसा के द्वारा कई चरणों में आवश्यक सामग्री मुहैया करायी जा रही है. इस अवसर पर डालसा सचिव अभिषेक कुमार, पीएलवी मुक्तेश्वर पाहन, दिलीप उरांव समेत कई लोग उपस्थित थे.
TAGGED:
डालसा ने बांटी राहत सामग्री