झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में डालमिया सीमेंट करेगी निवेश, सीएम ने कॉरपोरेट घरानों से की राउंड टेबल मीटिंग

नई दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर उद्योग घरानों के कई प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

Dalmia Cement will invest in Jharkhand
सीएम

By

Published : Aug 27, 2021, 9:39 PM IST

दिल्ली/रांची:दिल्ली के होटल ताज में आयोजित दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कॉरपोरेट घरानों के साथ राउंड टेबल मीटिंग हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में निवेश की असीम संभावनाएं हैं. यह राज्य प्रतिभाशाली मानव संसाधन से संपन्न है. यहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों का है. अगर उद्यमी साथी इन समुदायों के लिए रोजगार में प्रावधान करते हैं तो सरकार नीति में अन्य प्रोत्साहन का भी समावेश करेगी.

ये भी पढ़ें:, झारखंड में 1लाख करोड़ का निवेश सुनिश्चित करना हेमंत सरकार का उद्देश्य

परिदृश्य को बदलना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित इलेक्ट्रिक वाहन नीति आपके सामने प्रस्तुत की गई है. अगर हम भविष्य की ओर देखते हैं तो काफी हद तक इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य के वाहन हैं. इस सेक्टर में संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. आजादी के बाद से झारखंड में ही सबसे बड़े संयंत्र और इकाइयां स्थापित की गई हैं. बहुत सारे अवसर झारखंड के समक्ष आए, लेकिन उन अवसरों का सही ढंग से उपयोग नहीं हो सका. इस परिदृश्य को बदलना है.

कॉरपोरेट घराने के प्रतिनिधियों के साथ सीएम

प्रस्तावित योजना से अवगत हुए निवेशक

बैठक के दौरान उद्योग विभाग सचिव पूजा सिंघल ने निवेशकों को इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र के दायरे, इस क्षेत्र के लिए राज्य के दृष्टिकोण और इलेक्ट्रिक वाहन क्लस्टर स्थापित करने की सरकार की प्रस्तावित योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार कंपनियों को स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क में 100% छूट प्रदान करने जा रही है. साथ ही, जो कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में ईवी नीति के लॉन्च होने के बाद से पहले 2 वर्षों के भीतर निवेश करती हैं, उन्हें जियाडा द्वारा 50% अनुदान पर भूमि उपलब्ध कराएगा. एमएसएमई के लिए सात साल के लिए जीएसटी पर 100% प्रोत्साहन, जबकि बड़े और वृहत उद्योगों के लिए क्रमशः नौ और 13 वर्ष के लिए छूट का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त वाहन पंजीकरण शुल्क से 100% और रोड टैक्स 100% छूट का प्रस्ताव है.

कॉरपोरेट घराने के प्रतिनिधियों के साथ सीएम

डालमिया सीमेंट समूह करेगा निवेश

बिजनेस टू गवर्नमेंट मीटिंग (बी2जी) में मुख्यमंत्री ने टाटा समूह, हुंडई मोटर्स, होंडा, मारुति सुजुकी, डालमिया सीमेंट, एनटीपीसी, सेल, गेल और वेदांता के शीर्ष नेतृत्व के साथ भाग लिया. इस दौरान स्टील, ऑटोमोबाइल, ई- व्हीकल, सीमेंट, पावर, ऑयल एंड गैस के क्षेत्र में निवेश हेतु चर्चा की गई.बी2जी बैठक के दौरान डालमिया सीमेंट समूह ने राज्य में 500 करोड़ रुपये निवेश करने की सहमति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details