झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन, रौशन बने विजेता - जन्माष्टमी 2022

रांची में Krishna Janmashtami त्योहार शुक्रवार को है. लेकिन लोगों में जन्माष्टमी को लेकर उत्साह गुरुवार से ही दिखाई दे रहा है. कृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में जगह जगह दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.

dahi-handi-competition-organized-on-krishna-janmashtami-in-ranchi
रांची में कृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Aug 18, 2022, 7:56 PM IST

रांचीः कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) को लेकर रांची में उत्साह चरम पर है. जगह जगह दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है. माखन चोर कृष्ण कन्हैया के जन्मोत्सव की खुशी में हरमू मैदान में दही हांडी फोड़ प्रतियोगित आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं की टीम ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ेंःजन्माष्टमी पर कोरोना का साया, ऑनलाइन दही-हांडी प्रतियोगिता में करें हिस्सेदारी

करीब 25 फीट की उंचाई पर रखा मटका को फोड़ना था. इस मटका को फोड़ने के लिए युवाओं की टीम कोशिश करती रही. लेकिन नेशनल योगा की टीम पहले प्रयास में सफल हुई. लेकिन मटका फोड़ नहीं पाई. इसी तरह लड़कियों की टीम भी लक्ष्य को पाने के लिए उत्साहित थी. लेकिन लड़कियों की टीम को सफलता नहीं मिली. हालांकि, नेशनल योगा के युवकों की टीम ने एक मिनट 18 सेकेंड में मटका फोड़कर इस प्रतियोगिता का विजेता बन गये.

देखें वीडियो

श्रीकृष्ण विकास समिति (Shri Krishna Vikas Samiti) के बैनर तले आयोजित इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 22 टीम शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में शामिल टीम को 2 मिनट के भीतर 25 फीट की उंचाई पर रखे दही से भरा मटका फोड़ना था. मटका फोड़ने में सफल रहे रौशन कहते हैं कि दो वर्ष बाद यह मौका मिला है. इस प्रतियोगिता के लिए हमारी टीम कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही थी. महिला टीम लीडर नेहा कहती है कि लड़कियों के हिसाब से मटका थोड़ा ज्यादा उंचाई पर रखा गया था. इससे हमारी टीम सफल नहीं हो पाई.

शुक्रवार को कृष्णाष्टमी है. इसको लेकर एक दिन पहले गुरुवार को राजधानी में दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई. मोरहाबादी मैदान में भी दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई. वहीं, अलवर्ट एक्का चौक सहित कई जगहों पर शुक्रवार को प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. युवाओं में देखी जा रही उत्साह से लगता है कि इस बार प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details