रांचीःरांची सहित पूरे झारखंड में पिछले एक सप्ताह से छिटपुट हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. इससे अधिकतम तापमान नीचे गिर रहा है और मौसम सुहाना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 13 मई तक झारखंड के मौसम में बदलाव नहीं होगा. मौमस वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवाती तूफान असानी का असर भी झारखंड के ऊपर पड़ेगा और राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.
झारखंड में पड़ेगा चक्रवाती तूफान असानी का असर, कई जिलों में हो सकती है बारिश
झारखंड में चक्रवाती तूफान असानी का असर पड़ेगा. इससे 11 से 13 मई के तक रांची सहित कई जिलों में हल्की और तेज बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंःराजधानी का मौसम हुआ सुहाना, तेज हवा के साथ हुई बारिश
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में साइक्लोन असानी का असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में बना है, जिसका मूवमेंट उत्तर पश्चिम की दिशा में देखने को मिल रहा है. इससे आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बंगाल में ज्यादा असर देखने को मिलेगा और इन राज्यों में अच्छी बारिश भी होगी. वहीं, झारखंड में इसका थोड़ा प्रभाव पड़ेगा, जिससे बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान बताते हुए कहा कि 9 और 10 मई को झारखंड के एक-दो स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 11 मई से चक्रवाती तूफान असानी का असर दिखने लगेगा और आसमान में बादल छाए रहेंगे. इससे 11, 12 और 13 मई को बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. पिछले 24 घंटों में राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. सबसे अधिक 4.0 एमएम बारिश साहिबगंज में रिकॉर्ड की गई है. वहीं, डाल्टनगंज सबसे गर्म शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान सबसे अधिक 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड की गई.