रांची: साइबर अपराध के एक मामले में अरगोड़ा पुलिस ने हरियाणा से मोहम्मद तारिफ नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद आरिफ ने रांची के अरगोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से 75000 की ठगी की थी. जिसके बाद रांची पुलिस की एक टीम हरियाणा गई और तारिफ को गिरफ्तार कर रांची ले आई.
पैसे की लालच
वह हरियाणा के ही पलवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का रहने वाला है. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. उसने बताया कि रुपयों की लालच में ही वह साइबर अपराधी बन बैठा. उसने अपने साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश चल रही है.
पैसे की लालच में बना अपराधी
गिरफ्तार मोहम्मद तारिफ ने पुलिस को बताया कि उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है. पिता की मौत के बाद मार्च 2017 में उसने पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद पास के पेट्रोल पंप पर तेल भरने का काम करने लगा. इसी दौरान उसकी दोस्ती फरीद और रिजवान से हो गई. उन दोनों ने ही उसे मोबाइल से रुपये ठगने का तरीका बताया. उनके झांसे में आकर ज्यादा पैसे कमाकर अमीर बनने की चाहत में तारिफ भी ठगी करने लगा.