रांची: राजधानी में साइबर अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. हर दिन कोई न कोई शख्स साइबर अपराधियों का शिकार बन रहा है. गुरुवार को राजधानी रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन व्यक्तियों से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए ठग लिए.
शराब कारोबारी के खाते से गायब हुए 1.26 लाख
रांची के चुटिया इलाके में रहने वाले कारोबारी नवीन ठाकुर के खाते से 1.26 लाख रुपए उड़ा लिए गए. नवीन ठाकुर की चुटिया इलाके में शराब की दुकान है. इसे लेकर चुटिया थाना में नवीन ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो बिड़ला बास्केट ऑनलाइन शॉपिंग साइट से शॉपिंग कर रहे थे. शॉपिंग के दौरान उनकी बुकिंग नहीं हुई तो उन्होंने टॉल फ्री नंबर पर कॉल किए. टॉल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद उनसे खाते का डिटेल पूछा गया. इसके बाद खाते से रुपए की निकासी हो गई. उन्हें जानकारी मिली कि उनके खाते से रुपए उड़ा कर उसी शॉपिंग साइट से साइबर अपराधियों ने खरीदारी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़