देवघर: जिले में साइबर ठगी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. इसका खुलासा जिले से 18 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. इसमें से एक आरोपी रवि रंजन सीएसपी संचालक है. यह जसीडीह का रहने वाला है, जो 20 प्रतिशत कमीशन लेकर साइबर अपराधियों को पैसा देता था. आरोपियों के पास से 29 मोबाइल, 42 सिमकार्ड, 8 एटीएम कार्ड, लैपटॉप और पीओएस मशीन बरामद हुई हैं.
ये भी पढ़ें-अमेजॉन के नाम पर लगाते थे चूना, तीन आरोपी गिरफ्तार
इसके साथ ही साइबर थाना पुलिस ने देवघर जिले के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के भेड़वा, नावाडीह और भेड़वा, पथरौल थाना क्षेत्र के बारा और कुसाहा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने और जसीडीह थाना क्षेत्र के जसीडीह बाजार से आरोपियों को दबोचा. रविवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 29 मोबाइल, 42 सिम कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 5 चेकबुक, एक लैपटॉप और एक माइक्रो पीओएस मशीन भी बरामद हुई है.
ये हैं गिरफ्तार आरोपियों के नाम
मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नाम 23 वर्षीय विकास दास, 25 वर्षीय कुंदन दास, 19 वर्षीय बिट्टू दास, 22 वर्षीय सचिन दास, 26 वर्षीय बबलू दास, 22 वर्षीय किसन दास, 19 वर्षीय कन्हाई दास, 25 वर्षीय टिंकू दास, 26 वर्षीय निरंजन दास, 25 वर्षीय पंकज दास, 24 वर्षीय विमल कुमार, 25 वर्षीय पिंटु दास, 19 वर्षीय टिंकू दास, 38 वर्षीय अमित कुमार, 34 वर्षीय रवि रंजन, 21 वर्षीय अरमान अंसारी, 19 वर्षीय अतीक अंसारी और 19 वर्षीय अहसान अंसारी हैं.