झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल (Cyber ​​Cell Delhi) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेल ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

Cyber ​​cell arrested in delhi
साइबर ठग गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया (cyber-cell-arrested-a-vicious-thug-who-cheated-online) है, जो अपने आप को बैंक कर्मचारी बनकर लोगों की मेहनत की कमाई पर चूना लगाया करता था. शातिर ठग झारखंड के देवघर से इस सिंडिकेट को चला रहा था. आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम से साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान अमीन खान उर्फ शमशेर धोबी के रूप में हुई है.

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल (Deputy Commissioner of Police Pranav Tayal) के मुताबिक, बीते दिनों एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमे महिला ने बताया था कि उसके पति एटीएम से पैसे निकालने गए, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. जबकि, दो हजार रुपए उनके अकाउंट से कट गए. इसके बाद उन्होने कस्टमर केयर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके कुछ देर बाद उनके नंबर पर एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने अपने आप को PNB का कर्मचारी बताया. इसके बाद उस शख्स ने एक लिंक के माध्यम से उसके खाते से करीब 4 लाख 70 हजार रुपये ठग लिए. पुलिस उपायुक्त के अनुसार, पीड़ित ने तुरंत इसकी शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराई. साथ ही पुलिस ने इस संबंध में रोहिणी जिला के अमन विहार थाने में मामला दर्ज किया और इस मामले को साइबर सेल को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें:ठगी का शिकार हुए लोगों से ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार


रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि टीम ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की, तो सामने आया कि इन पैसों को अलग अलग खातों में ट्रांसफर किया गया है. जांच के दौरान एक शख्स की पहचान कलकत्ता निवासी मो. शुजाउद्दीन खान के रूप में हुई. टीम ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपने दो सहयोगी अमीन खान उर्फ शमशेर धोबी और अख्तर हुसैन के बारे में बताया. पुलिस आरोपी की निशानदेही पर जगह जगह छापेमारी कर साथ ही टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लेकर आरोपी शमशेर धोबी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही दूसरे सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत मोबाइल एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details