झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हटिया डैम से पानी सप्लाई की कटौती शुरू, स्टॉक पानी की वजह से लोगों को नहीं हुई असुविधा - हटिया डैम से पानी सप्लाई की कटौती शुरू

रांची के हटिया डैम में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण नगर-निगम ने एक अहम फैसला लिया है. जिसके तहत स्प्ताह में दो दिन पानी का सप्लाई नहीं किया जाएगा. ऐसे में जरूरत पड़ने पर नगर-निगम की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी.

Dam, डैम
हटिया डैम

By

Published : Apr 16, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 23, 2020, 6:43 PM IST

रांचीः गुरुवार को हटिया डैम से जलापूर्ति नहीं की गई हालांकि जिन इलाकों में जलापूर्ति नहीं की गई. उस इलाके के लोगों ने पहले से मिली जानकारी को ध्यान में रखते हुए पानी स्टॉक कर लिया था. इस वजह से लोगों को परेशानी नहीं हुई. वहीं अब सोमवार को भी हटिया डैम से जलापूर्ति नहीं की जाएगी.

दरअसल, हटिया डैम का जलस्तर नीचे जाने के बाद वाटर बोर्ड ने 14 अप्रैल को निर्णय लिया था कि सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को जल आपूर्ति नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर नगर-निगम की ओर से टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी. ऐसे में गुरुवार को हटिया डैम से पानी सप्लाई नहीं की गई. अब सोमवार को भी इसमें कटौती की जाएगी. हटिया डैम से पानी सप्लाई की कटौती की वजह से सप्लाई इलाके के डेढ़ लाख लोगों को सप्ताह में 5 दिन ही पानी मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें-BJP सांसदों को लेकर दिए बयान पर विधायक रणधीर सिंह का पलटवार, कहा बेवजह राजनीति कर रही कांग्रेस

इसके तहत एचईसी कंपनी, एचईसी आवासीय कॉलोनी, धुर्वा, हटिया, हटिया रेलवे स्टेशन, रांची एयरपोर्ट, दर्जी मोहल्ला, बंधु नगर, प्रकाश नगर, गांधी नगर, बिरसा चौक, हवाई नगर, शुक्ला कॉलोनी, लटमा, जगन्नाथपुर, मौसी बाड़ी और आसपास के क्षेत्र में वाटर सप्लाई नहीं की गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 6:43 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details