रांची: इन दिनों दशम फॉल में भारी बारिश के कारण पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, जिसके खतरे के कारण बुंडू अनुमंडल पुलिस पूरी टीम के साथ दशम फॉल पहुंची और फॉल के आसपास सुरक्षा का जायजा लिया.
दशम फॉल आने पर फिलहाल रोक
दशम फॉल में घूमते फिरते कोई पर्यटक खतरा न मोल लें इसका ध्यान रखते हुए बुंडू अनुमंडल पुलिस ने सुरक्षा के लिए फिलहाल दशम फॉल पर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दिया है. दशम फॉल पर्यटन समिति और स्थानीय समिति ने भी सुरक्षा कारणों से कुछ दिन तक फॉल की तरफ लोगों के आने पर बंदिश लगाया है.