झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सर फोर्स भेज दीजिए..यहां पत्थर चल रहा है, कहकर रोने लगा पुलिसकर्मी, देखें VIDEO - उपद्रवी तत्वों ने जमकर बवाल काटा

रांची में जुमे की नमाज के बाद हिंसा फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने रीफोर्समेंट की मांग की. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है.

Curfew imposed in Ranchi
Curfew imposed in Ranchi

By

Published : Jun 10, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 8:56 PM IST

रांची: राजधानी के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई इस हिंसा में उपद्रवी तत्वों ने जमकर बवाल काटा. ये लोग नूपुर शर्मा और नविन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इनके हाथों में धार्मिक झंडा था और ये अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ जा रहे थे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस मशक्त कर रही थी. इसी दौरान डेला मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी और हिंसा भड़क गई. हिंसा के बाद मेन रोड इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:रांची में पथराव और फायरिंग के बाद कर्फ्यू, SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई. इस हालत को देखते हुए पुलिसकर्मी फोर्स के लिए अपने एसपी को फोन कर कह रहा है कि सर फोर्स भेज दीजिए, यहां पत्थर चल रहा है, उसे भी पत्थर लगी है. यह कहकर वह रोने लगता है. इसके बाद पुलिस की फोर्स वहां पहुंची और लाठीचार्ज किया गया. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की है. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये हैं. कुछ शरारती तत्वों के भी घायल होने की खबर है.

देखें वीडियो

पुलिस ने जब उपद्रवियों को खदेड़ा तो एकरा मस्जिद वाली गली से पत्थर फेंके गये. इस पथराव में डेली मार्केट के थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर के सिर पर चोट लगी है. एसएसपी रांची सुरेंद्र कुमार झा को भी सिर में चोट लगी है. शरारती तत्वों की ओर से की गई फायरिंग में जैप 3 के जवान अखिलेश कुमार को गोली लगी है. उनको रिम्स में भर्ती कराया गया है. उनके पैर में गोली लगी है. जब उपद्रवियों ने पुलिस पर अवैध हथियार से फायरिंग करना शुरू कर दिया तब जवाब में पुलिस को आत्मरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details