झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में खून की कालाबाजारी रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग का संकल्प, गरीब मरीजों को फ्री में खून मुहैया कराएगा विभाग - black marketing of blood

झारखंड में खून की कालाबाजारी पर लगाम के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर एक संकल्प जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग का संकल्प है कि जरूरत पड़ने गरीब मरीजों को फ्री में खून मुहैया करवाया जाएगा.

झारखंड में खून की कालाबाजारी
झारखंड में खून की कालाबाजारी

By

Published : Nov 29, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 2:38 PM IST

रांची: झारखंड में स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं झारखंड के आम नागरिकों को देने की कोशिश लगातार की जा रही है. इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड बैंक को लेकर एक संकल्प जारी किया है. अब गरीब मरीजों को जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के माध्यम से मुफ्त में खून दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग का संकल्प झारखंड में खून की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढे़ं- Health Map Testing Centre: मरीजों की मुफ्त जांच बंद, रिम्स पर 4 करोड़ का बकाया

झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के डिप्टी डायरेक्टर ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग के इस संकल्प के जरिए रक्तदान और रक्त कोषों से सुचारू रूप से जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने और खून की कालाबाजारी पर रोक की पहल है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर सरकार की छवि खराब करने के उद्देश्य इस संकल्प को गलत ढंग से प्रस्तुत करते हुए आम लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.


झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की अपील
JSACS ने राज्य की जनता से इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और सरकार के संकल्प को राज्य की आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए किया गया प्रयास बताया है. इसके साथ ही युवा वर्ग से ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान की अपील भी एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने की है. इसके लिए आम लोग स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Nov 29, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details