रांची: जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट(सीटेट) की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई. राज्य भर के 25,500 परीक्षार्थी परीक्षा देने पंहुचे. इसके साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था की गई थी. पहली पारी की परीक्षा में पेपर वन सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी में पेपर टू 2बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई.
लेट होने पर नो एंट्री
आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति थी. परीक्षा शुरू होने के बाद कई अभ्यर्थियों को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली, क्योंकि कुछ अभ्यर्थी देर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे. आईडी और प्रमाणपत्र रहने के बावजूद उन्हें परीक्षा केंद्रों पर देरी के कारण अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रामगढ़ में की चुनावी सभा, झारखंड में दोबारा सरकार बनाने का किया दावा