झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली की खराब स्थिति को लेकर सीएम हेमंत गंभीर, मुख्य सचिव ने लगाई अधिकारियों की क्लास - बिजली को लेकर बैंठक

मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने बिजली समस्या की गंभीरता को देखते हुए रविवार को विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को झारखंड मंत्रालय में तलब किया और सख्त निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि पूरे राज्य में पावर कट पर पूरी तरह नजर रखें और गंभीरता से लेकर दूर करें.

Poor electricity situation, Chief Secretary Dr. DK Tiwari, power meeting, CM Hemant Soren, बिजली की खराब स्थिति, मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी, बिजली को लेकर बैंठक, सीएम हेमंत सोरेन
बैठक करते सीएस

By

Published : Jan 19, 2020, 4:08 PM IST

रांचीः आती-जाती बिजली की आंखमिचौनी से परेशान रांची वासियों को सोमवार से ही निजात मिलनी चाहिए. मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने बिजली समस्या की गंभीरता को देखते हुए रविवार को विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को झारखंड मंत्रालय में तलब किया और सख्त निर्देश दिया. हर हाल में रांची में सोमवार से निर्बाध बिजली देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आम लोगों को आती-जाती बिजली से परेशानी नहीं हो, इसे प्राथमिकता में रखें.

सीएम के आदेश पर छुट्टी के दिन हुई आपात बैठक
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिया कि पूरे राज्य में पावर कट पर पूरी तरह नजर रखें और गंभीरता से लेकर दूर करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव से पावर कट पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया, जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सचिव ने तुरंत बैठक बुलाई.

ये भी पढ़ें-रांची में प्यार की सौदेबाजी, पति को 3 दिन घरवाली तो 3 दिन बाहरवाली के साथ रहने का कॉन्ट्रैक्ट

मेंटेंनेंस के नाम पर मेगा पावर ब्लाक तत्काल बंद करें
मुख्य सचिव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मेंटेंनेंस के नाम पर मेगा पावर ब्लॉक को तत्काल बंद करें. इसके लिए अगले माह फरवरी से एक सुविचारित शिड्यूल बनाएं. उसका उच्चस्तरीय अनुमोदन भी प्राप्त करें. उन्होंने शिड्यूल में यह प्रावधान करने को कहा कि मेंटेनेंस के समय लंबे समय तक पावर कट नहीं हो.

4 बजे के पहले मेंटेंनेंस का कार्य
वहीं, 4 बजे के पहले मेंटेनेंस का कार्य करें, ताकि लोगों को अंधेरे में नहीं रहना पड़े. साथ ही पावर कट का जो समय निर्धारित करें, उसे हर हाल में पालन भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यह किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए कि पावर कट के तय समय के बाद भी लोग बिजली बहाल होने के इंतजार में परेशान रहें.

ये भी पढ़ें-देवघरः आरपीएफ की पहल, क्षेत्रीय भाषा में यात्रियों को कर रहे जागरूक

अपग्रेडेशन और नवीकरण कार्य के कारण शटडाउन
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 153.47 करोड़ की लागत से राज्य के 29 ग्रिड सब स्टेशनों के अपग्रेडेशन और नवीकरण का कार्य चल रहा है. इसके पूरा होने के बाद ग्रिडों की स्थिति मजबूत होगी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. इसके लिए सभी उपकरण उपलब्ध करा दिए गए हैं. पुराने उपकरणों को हटाने और नये को स्थापित करने का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. बाकी का काम भी प्रगति पर है. इसे लेकर ही पावर शटडाउन किया जा रहा है. हटिया ग्रिड में इसे लेकर ही 20 और 22 जनवरी को मेगा पावर ब्लॉक प्रस्तावित था, जिसे मुख्य सचिव के निर्देश पर सुविचारित प्लान के साथ फरवरी में होना तय किया गया.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की पर पार्टी विरोधी कार्य करने का गंभीर आरोप, मांगा गया जवाब

विजन डाक्यूमेंट बनाएं
मुख्य सचिव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि वे बेहतर ढंग से बिजली देने को लेकर विजन डाक्यूमेंट बनाएं. उसमें पिछले पांच साल में क्या किया और उसका फलाफल क्या रहा, इसे भी दर्ज करें. बिजली की स्थिति खराब क्यों है, इसका भी विश्लेषण करें. साथ ही, आगे क्या बेहतर करेंगे, उसे भी उल्लेखित करें. विद्युत उत्पादन को बढ़ाने के उपाय पर भी फोकस करें. उन्होंने पावर क्रय करने के सिस्टम की समीक्षा करने का भी निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि समीक्षा की रिपोर्ट में अन्य राज्यों की बिजली व्यवस्था का भी अध्ययन कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं. विद्युत वितरण और संचरण की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर भी फोकस करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details