रांची: जमशेदपुर पूर्वी इलाके के विधायक सरयू राय की आग्रह पर राज्य के मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग के सचिव और राजस्व विभाग के सचिव एक उच्च स्तरीय बैठक मंगलवार की शाम को बुलाई. प्रोजेक्ट बिल्डिंग में आयोजित इस बैठक में मोहरदा पेयजल आपूर्ति योजना, मालिकाना हक, नागरिक सुविधाएं, टाटा सबलीज और केबल कंपनी और जमशेदपुर में नगर निगम बने या औद्योगिक शहर बनने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई.
लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक
लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के दौरान मोहरदा पेयजल आपूर्ति के बारे में मुख्य सचिव ने नगर विकास सचिव को निर्देश दिया कि जुस्को के साथ बात करें और समस्त उलझनों को दूर करें वहीं, केबल कंपनी के बारे में मुख्य सचिव ने राजस्व सचिव को निर्देश दिया कि वे इस पर जमशेदपुर के उपायुक्त से विस्तृत रिर्पोट मांगें, ताकि केबल टाउन में रहने वाले की बकाया भुगतान से लेकर केबल कंपनी की जमीन के मुद्दों का निपटारा किया जा सके. टाटा लीज के तहत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले में विकास आयुक्त या पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त की अध्यक्षता में एक प्राधिकार बनाया जाए, जो इस बारे में शिकायत निवारण एजेंसी का काम करें. वहीं, मालिकाना हक के विषय में लीज दिए जाने के निर्णय के प्रभावी नहीं हो पाने के कारणों पर बैठक में चर्चा हुई.