रांची: कोरोना वायरस संक्रमण पूरी रांची में न फैले इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्ती की जाएगी. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में लगातार विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन हो रही है, ऐसे में सीआरपीएफ के रैफ बटालियन की तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया गया है. रांची पुलिस ने रैफ की दो कंपनियों की तैनाती हिंदपीढ़ी इलाके में कराने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा है.
मुख्यालय की सहमति का इंतजार
मुख्यालय की सहमति के बाद सीआरपीएफ की तैनाती हिंदपीढ़ी इलाके में हो जाएगी. इससे पहले पुलिस ने हिंदपीढ़ी इलाके में झारखंड सशस्त्र बटालियन के रैप की महिला बटालियन की दो कंपनियों की तैनाती की है. गौरतलब है कि हिंदपीढ़ी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद उन्हें लेने गई पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हो गया था. वहीं सोमवार को भी हिंदपीढ़ी इलाके में बैरिकेडिंग हटाने को लेकर विवाद हो गया था.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा: विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा सांसद संजय सेठ और पीएन सिंह पर की कार्रवाई की मांग
रांची: हिंदपीढ़ी में माहौल नहीं सुधरा तो होगी सीआरपीएफ के रैफ की तैनाती - CRPF's Raff will be deployed in hindpiri
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में लगातार विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन हो रही है, ऐसे में सीआरपीएफ के रैफ बटालियन की तैनाती का प्रस्ताव तैयार किया गया है. अगर वहां की स्थिति नहीं सुधरी तो जल्द सीआरपीएफ के रैफ की तैनाती की जाएगी.
सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगे ट्रैफिक एसपी
रांची में सुरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभार में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग वरीय प्रभार में रहेंगे. रांची में लॉक डाउन से जुड़े तमाम व्यवस्था ट्रैफिक एसपी के अधीन रहेगी. राज्य के दूसरे जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था बनाने का प्रभार जिले के अधिकारियों को दिया गया है.
डीजीपी की अपील, बरते नरमी
राज्य के डीजीपी एमवी राव ने झारखंड पुलिस के कर्मियों से निवेदन की है कि लॉकडाउन के दूसरे चरण में कई लोग ग्रोसरी के लिए निकलेगे। लोग लॉकडाउन 2 के कारण कहीं पर विरोध भी कर सकते है। लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग में नरमी से पेश आएं.