नई दिल्ली:लोधी स्टेट के सरकारी बंगले 61 में बीती रात सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने अपनी ही यूनिट के इंस्पेक्टर दशरथ सिंह को गोली मार दी और उसने खुद को भी गोली मार दी.
CRPF सब इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को मारी गोली, फिर की खुदकुशी - सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह
सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को गोली मार दी. बाद में उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
![CRPF सब इंस्पेक्टर ने अपने सीनियर को मारी गोली, फिर की खुदकुशी CRPF sub inspector shot dead a CRPF inspector](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8164412-thumbnail-3x2-pic.jpg)
CRPF जवान ने दूसरे जवान को मारी गोली
देखें पूरी खबर
मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हालांकि वारदात की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. लेकिन ये बताया गया कि दोनों में बहुत झगड़ा हुआ था, जिसके बाद फायरिंग हुई. सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह सीआरपीएफ के 122वीं बटालियन का बताया जा रहा है.