झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के सपूत शांति भूषण तिर्की को नमन, नक्सलियों से लड़ते हुए बीजापुर में दी शहादत

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड के सपूत शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए हैं. शहादत की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है.

rpf-officer-martyred-in-naxalite-encounter-in-chhattisgarh
पुलिस नक्सली मुठभेड़

By

Published : Feb 12, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 1:52 PM IST

रांची: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में झारखंड के सपूत असिस्टेंट कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए हैं. नक्सलियों के साथ ये मुठभेड़ बीजापुर के पुतकेल जंगल में हुई. सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच इस मुठभेड़ में एक जवान जख्मी भी हुआ है.

ये भी पढे़ं- पुलिस के साथ मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान, सुरक्षा बलों की गोली से कई घायल

सिमडेगा के रहने वाले थे शहीद शांति भूषण:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए असिस्टेंट कमाडेंट शांति भूषण तिर्की मूल रूप से सिमडेगा के केसारी गोबरी टोली के निवासी थे. वर्तमान में वे रांची के डिबडीह में रह रहे थे. उनकी पत्नी का नाम पुष्पा तिर्की है. वह अपने पीछे पुत्र अनिकेत और पुत्री अनीशा को छोड़ गये हैं. उन्होंने साइंस में स्नातक किया था.उन्होंने 25 फरवरी 2003 में सीआरपीएफ को ज्वाइन किया था. 4 अगस्त 2018 को असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में 168 बटालियन में उनकी पोस्टिंग हुई थी. उनकी शहादत की खबर आते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details