दुमका: नगर थाना के शिवपहाड़ इलाके में राजकुमार दत्ता नाम के सीआरपीएफ जवान ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. जवान जम्मू में कार्यरत था और हाल ही में उसकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में हुई थी. जवान की पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली थी. इसलिए 10 दिन पहले ही वह अपने घर आया था. अभी तक जवान के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, दो दिन पूर्व ही बना था पिता - दुमका में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
दुमका में जकुमार दत्ता नाम के सीआरपीएफ जवान ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. दुमका नगर थाना की एसआई प्रियंका कुमारी ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ का जवान था. उनका कहना है कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
![छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, दो दिन पूर्व ही बना था पिता CRPF jawan committed suicide in dumka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9571219-625-9571219-1605614188501.jpg)
सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. सीआरपीएफ के जवान के मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग उसके घरों के बाहर इकट्ठा हो गए. जांच के लिए पहुंची दुमका नगर थाना की एसआई प्रियंका कुमारी ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ का जवान था. उनका कहना है कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.