रांची: सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. राजधानी के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर इस मुलाकात के दौरान सीएम के साथ राज्य के इंटरनल सिक्योरिटी को लेकर बात हुई. इस बाबत डीजी माहेश्वरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ हुई इस शिष्टाचार भेंट में राज्य की आंतरिक सुरक्षा को लेकर अलग-अलग विषयों पर बात हुई.
डीजी एपी माहेश्वरी ने कहा कि इसका डिटेल डिस्कस करना संभव नहीं है और उन बातों की जानकारी शेयर नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि बैठक में लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिस्म से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में दबिश बढ़ाई जाएगी.