रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगातार जारी है. पिछले एक महीने से लगे लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए डीटीओ कार्यालय में पास बनाने पहुंची कंचन कुमारी बताती हैं कि पिछले 3 सप्ताह से पटना में इलाज कराने के लिए डीटीओ कार्यालय की दौड़ लगा रही हैं, लेकिन न तो परिवहन विभाग की तरफ से दिए गए साइट पर किसी तरह का जवाब मिल रहा है और न ही डीटीओ कार्यालय आने के बाद कुछ बताया जा रहा है. ऐसे में बच्चे की तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है.
वहीं, आरा, बोकारो, नालंदा सहित विभिन्न जगहों पर जाने के लिए लोग डीटीओ कार्यालय के बाहर परेशान होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि उनको प्रशासन की तरफ से पास मुहैया कराया जाए और वह अपने महत्वपूर्ण काम के लिए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें.