रांचीः नए वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट गुलजार नजर आ रहे हैं, सैलानी अपने परिवार के साथ फुल टू मस्ती में डूबे हुए हैं. राजधानी के तमाम पिकनिक स्पॉट सैलानियों के चहल-पहल से गुलजार हो गए हैं. हर कोई नए साल का स्वागत दिल खोलकर कर रहा है. बच्चे, बूढ़े, युवा सभी नए साल के जश्न में डूब गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि आखिर नए साल को किस तरह से एंजॉय कर रहे हैं.
सैलानियों से पिकनिक स्पॉट हुआ गुलजार, लोग मस्ती के साथ कर रहे नए साल का स्वागत - नए साल का स्वागत
रांची के तमाम पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है. लोग नए साल का दिल खोल कर स्वागत कर रहे हैं . वहीं पार्क में सबसे ज्यादा बच्चे मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
पिकनिक स्पॉट गुलजार
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में भगवान के आशीर्वाद से साल की शुरूआत, मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
दरअसल, हर कोई इस नए साल को अपने अंदाज से मना रहा है और कई तरह के संकल्प के साथ साल की शुरुआत कर रहा है. उनका कहना है कि नए साल में पीछे के तमाम गमों को भुलाकर नए साल में खुशी के साथ गुजारेंगे. वहीं, पिकनिक स्पॉट पर आते ही बच्चों के चेहरे की खुशी अलग ही झलक रही है. सबसे ज्यादा खुश बच्चे ही नजर आ रहे हैं.