रांची: होली को लेकर राजधानी का बाजार पूरी तरह सज चुका है. गली मोहल्ले में भी होली से जुड़े तमाम सामान मौजूद है, लेकिन इन बाजारों में खरीदारों की भारी कमी दिख रही है. बाजार से रौनक गायब है. कारण कई है.
होली के पहले दिन बाजार में रौनक नहीं रहने के कारण व्यवसायियों और दुकानदारों में मायूसी छाई है. अमूमन होली के पहले दिन बाजारों में लोगों की काफी भीड़ उमड़ती है और होली के रंग में रंगे बाजार में काफी रौनक रहती है, लेकिन इस बार बाजार बदरंग है.
ये भी पढे़ं:रांची में ट्राईबल रैंप शो का आयोजन, आदिवासी मॉडल्स ने बिखेरा जलवा
10 मार्च यानी कि मंगलवार को रंगों का पर्व होली देशभर में मनायी जाएगी और इसकी तैयारी राजधानी रांची में भी है, लेकिन जिस तरीके से बाजार का माहौल होली के एक दिन पहले होता है. वह माहौल राजधानी रांची में देखने को नहीं मिल रहा है. अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है. किसी का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण लोगों में भय है. इसलिए बाजारों में नहीं निकले हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि भारत मंदी के दौर से गुजर रहा है लोगों के पास पैसे ही नहीं है.