रांची: पिछले दो-तीन दिन हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. खेत में लगी फसलें भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. खून पसीने की मेहनत एक झटके में बर्बाद होते देख किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. वहीं, पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-कोयला उत्पादन में अहम भूमिका निभा रही रामगढ़ में महिलाएं, चला रही भारी भरकम मशीन
जानकारी के अनुसार झारखंड के कई जिलों में ओले बरसे हैं, जिससे खेतों में लगे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. बारिश होने के कारण किसानों के खेतों में पानी जमा हो गया है, जिसके कारण फसल सड़ने लगे हैं. किसानों के खेतों में लगी हरी सब्जी जैसे पत्ता गोभी, फूलगोभी, टमाटर, प्याज जैसे कई फसलों को तेज बारिश और ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया.
किसानों की माने तो दो-तीन दिन से हुई लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं, किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी. किसान अब सरकार से मदद की आस लगा रहे हैं.