झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तेज बारिश और ओलावृष्टि ने खेत में लगे फसल को किया बर्बाद, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी - झारखंड में तेज बारिश से फसल बर्बाद

झारखंड में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. खेत में लगे सारे फसल बर्बाद हो गए हैं. किसानों ने कर्ज लेकर फसल लगायी थी, अब वे सरकार से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.

Crop wasted due to continuous rain
खेत में लगी फसल बर्बाद

By

Published : Mar 9, 2020, 12:19 PM IST

रांची: पिछले दो-तीन दिन हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. खेत में लगी फसलें भी पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. खून पसीने की मेहनत एक झटके में बर्बाद होते देख किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. वहीं, पिछले कई दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोयला उत्पादन में अहम भूमिका निभा रही रामगढ़ में महिलाएं, चला रही भारी भरकम मशीन

जानकारी के अनुसार झारखंड के कई जिलों में ओले बरसे हैं, जिससे खेतों में लगे फसल पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. बारिश होने के कारण किसानों के खेतों में पानी जमा हो गया है, जिसके कारण फसल सड़ने लगे हैं. किसानों के खेतों में लगी हरी सब्जी जैसे पत्ता गोभी, फूलगोभी, टमाटर, प्याज जैसे कई फसलों को तेज बारिश और ओलावृष्टि ने बर्बाद कर दिया.

किसानों की माने तो दो-तीन दिन से हुई लगातार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं, किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी. किसान अब सरकार से मदद की आस लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details