झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में आयुष्मान भारत का बढ़ेगा दायरा, कई अस्पतालों में होगा इंपैनलमेंट

झारखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए हेमंत सरकार लगातार प्रयास कर रही है. रविवार को बरियातू रोड स्थित हिल्व्यू अस्पताल में क्रिटिकल केयर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह अस्पताल रांची के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक है. यहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने से मरीजों को फायदा होगा.

Critical Care and Critical Care Unit started at Hillview Hospital
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Nov 21, 2021, 10:27 PM IST

रांची:झारखंड में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है. लोगों को बेहतर सुविधा पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी को देखते हुए बरियातू रोड स्थित हिल्व्यू अस्पताल में क्रिटिकल केयर एंड क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा दी जा रही सुविधाएं और सेवाएं काफी मायने रखती है. उन्होंने कहा कि यह अस्पताल रांची के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक है. यहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होने से मरीजों को फायदा होगा.

इसे भी पढे़ं: झारखंड के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में भी कभी बनती थी वैक्सीन, अब करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी परिणाम शून्य



वहीं सीएम हेमंत ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को सभी अस्पतालों से इनपैनल किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इसका लाभ मिल सके. झारखंड में आज भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर लोग बीपीएल (below proverty line) से भी नीचे हैं. ऐसे में जरूरी है कि निजी अस्पतालों में भी सरकारी योजना को लागू की जाए, ताकि गरीब मरीजों को लाभ मिल सके.

झारखंड में आयुष्मान भारत का बढ़ेगा दायरा

हिलव्यू अस्पताल कई वर्षों से लोगों की कर रहा सेवा


वहीं हिलव्यू अस्पताल के संचालक डॉक्टर नीतीश प्रिया ने कहा कि अस्पताल पिछले कई वर्षों से लोगों की सेवा कर रहा है. पहले महिला रोग विशेषज्ञ के रूप में यहां के डॉक्टर ने लोगों की सेवा की, फिर हड्डी रोग के क्षेत्र में यहां के डॉक्टरों ने लोगों की सेवा की है. निजी अस्पतालों में राजधानी के लोगों को इलाज कराना कहीं ना कहीं मुश्किल हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि सरकारी योजनाओं का निजी अस्पतालों में इंप्लीमेंट किया जाए, ताकि गरीब मरीजों को भी लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details