रांची: राजधानी में धनतेरस के दिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अपराधी सक्रिय रहे. गुरुवार की देर रात कोतवाली इलाके से अपराधियों ने एक महिला का पर्स छीन लिया जिसमें कीमती गहने और पैसे थे. वहीं, सदर इलाके में एक 70 वर्षीय महिला के साथ छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः खेल विभाग के दफ्तर में कई महीनों से पड़ी हैं किताबें, अधिकारियों को नहीं जानकारी
70 साल के वृद्ध से छीना सोने की चेन
धनतेरस के दिन पहले वारदात सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ हुई. सदर थाना क्षेत्र के चुना भट्टा में रहने वाले प्रेम ठाकुर की मां अपने घर के बाहर बैठकर धूप सेक रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक वृद्ध महिला की रेकी करने के बाद उसके पास पहुंचकर उससे किसी व्यक्ति का पता पूछने लगे. इतने में ही बाइक में पीछे बैठे हुए अपराधी ने बुजुर्ग महिला के गले से सोने का चेन झपट लिया और दोनों अपराधी तेजी से फरार हो गए. बुजुर्ग महिला से हुई छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह दोनों अपराधी काफी देर तक बुजुर्ग महिला की रेकी करते हैं और फिर उनसे पता पूछने के बहाने सोने की चेन छीनकर फरार हो जाते हैं.