झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पलामू में बीजेपी नेता सूर्यांश प्रियदर्शी पर हमला, कार पर फायरिंग कर फरार हुए अपराधी - BJP Kisan Morcha

पलामू में बीजेपी नेता पर फायरिंग की गई है. बीजेपी नेता सूर्यांश प्रियदर्शी पर हमले के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

criminals-fired-on-bjp-leader-in-palamu
धनबाद में फायरिंग

By

Published : Jul 13, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 1:35 PM IST

पलामू से बड़ी खबर है. जहां बीजेपी किसान मोर्चा के जिला मंत्री सूर्यांश प्रियदर्शी पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की है. अपराधियों के हमले में वे बाल बाल बच गए हैं. घटना पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतभुरवा बाहर के पास की है. खबर के मुताबिक बीजेपी नेता सूर्यांश प्रियदर्शी अपने एक दोस्त को कटैया गांव छोड़कर वापस लौट रहे थे. इसी दरम्यान बाइक सवार अपराधियों ने उनके कार पर फायरिंग शुरू कर दी है. गोली उनके कार के पिछले हिस्से में लगी. घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार सूर्यांश प्रियदर्शी एक हत्याकांड के गवाह है. उसी मामले में हमले की आशंका जताई है. बहरहाल घटना स्थल से एक खोखा बरामद करने के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 13, 2022, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details