रांची:राजधानी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को घर में घुस कर चाकू मार दिया. इस हमले में कृष्ण कुमार बुरी तरह से घायल हो गए जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथु बस्ती में जमीन कारोबारी कृष्णा का घर है. बुधवार देर रात दो अज्ञात अपराधी जो अपना चेहरा ढके हुए थे, अचानक कृष्णा के घर के अंदर आए और ताबड़तोड़ चाकू से कृष्णा पर वार करना शुरू कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश अपराधी मौके से भाग निकले. घायल युवक कृष्णा कुमार को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में कृष्णा के बयान पर एयरपोर्ट थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस चोरी और आपसी रंजिश दोनों बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि उस इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही अपराधी उनकी गिरफ्त में होंगे.