रांची: फेसबुक में फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे मांगने वाले गिरोह की सक्रियता कम नहीं हो रही है. साइबर अपराधियों ने इस बार होमगार्ड के पूर्व डीजी विभूति भूषण प्रधान के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे की मांग की है. फर्जी प्रोफाइल से पूर्व होमगार्ड डीजी के परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे गए थे. फर्जी प्रोफाइल बनाने के लिए उनकी असल प्रोफाइल से तस्वीरों का इस्तेमाल किया था. मामला सामने आने के बाद पूर्व डीजी ने मामले में पुलिस और फेसबुक से भी मामले की शिकायत की है.
अब तक पकड़ा नहीं गया गिरोह, कई अफसरों का बनाया है प्रोफाइल
साइबर अपराधियों ने अबतक कई आईपीएस और पुलिस अधिकारियों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनायी है. इससे पहले कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह, बोकारो एसपी चंदन झा, सीआईडी एडीजी के एनजीओ प्रभारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, रिटायर्ड डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा समेत एक दर्जन से अधिक अफसरों की तस्वीरें इस्तेमाल कर फर्जी प्रोफाइल बनायी गई थी, लेकिन अबतक किसी भी मामले में एक भी साइबर अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है.