झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः जिसकी लाश कब्र से निकालकर हुआ था पोस्टमार्टम, उसकी बाइक पर विवाद, पत्नी ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

रांची के बड़गाईं में उस वक्त अफरा-तफरी का महौल बन गया जब एक महिला पर उसके देवर ने जानलेवा हमले की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग वहां इक्कठा हो गए और आरोपियों को पकड़ लिया, इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. बता दें कि अप्रैल 2019 को बड़गाईं निवासी मो. अनवारूल की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई थी. पीड़ित महिला अनवारूल की पत्नी है.

police station, थाना
थाना के बाहर मौजूद लोग

By

Published : May 18, 2020, 10:48 AM IST

Updated : May 18, 2020, 1:21 PM IST

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईं निवासी जिस अनवारुल की संदेहास्पद मौत पर लाश कब्र से निकालकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. उसकी बाइक पर विवाद हो गया. पत्नी शम्मा परवीन ने आरोप लगाया है कि उनकी बाइक लेने उसके घर देवर सहित अन्य लोग पहुंच गए थे. उसपर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

हत्या की अफवाह भी उड़ी
हालांकि घटना को लेकर अफवाह उड़ती रही कि बड़गाईं में महिला की हत्या के लिए पहुंचे आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया है. इस वजह से हंगामा हो गया, इसकी सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी मामले की जानकारी लेने पहुंचे. इस पर अनवारुल की पत्नी शमा ने पुलिस को बताया कि उसका देवर पति का रखा बुलेट लेने आया था. इसका विरोध करने पर मारपीट की गई. इस दौरान लोगों की भीड़ जुटते देख देवर ने वहां से जाने के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने सदर थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसपर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया है कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-गुमलाः उपायुक्त ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश


पति की हुई थी संदेहास्पद मौत, चल रही जांच
बता दें कि 11 अप्रैल 2019 को बड़गाईं निवासी मो. अनवारूल की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई थी. इस पर पत्नी शमा परवीन उर्फ अंजली अंजना हांसदा उर्फ पुतुल ने हत्या की आशंका जताते हुए एसएसपी अनीश गुप्ता से जांच की गुहार लगाई थी. उस समय बताई थी कि पति की सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या कर दी गई है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्र से खोदकर वापस निकलवाया था. रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद दोबारा उसे कब्र में दफना दिया गया था. उस मामले में पति के भाईयों पर ही हत्या का संदेह जाहिर किया गया था.

Last Updated : May 18, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details