झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में क्राइमः आर्मी जवान ने पत्नी को किया घायल, मोबाइल स्नैचर समेत 4 गिरफ्तार - dead Body found in Jagannathpur

रांची में लॉकडाउन के दौरान क्राइम में प्रतिदिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. बुधवार को रांची पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है. जबकि डोरंडा में पिछले रविवार को हुए गोली चलाने के मामले में आरोपी ने सरेंडर किया है.

ranchi police
रांची पुलिस

By

Published : May 28, 2020, 9:29 AM IST

Updated : May 28, 2020, 9:54 AM IST

रांचीःराजधानी पुलिस ने बुधवार को अलग अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कई अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. रांची के चुटिया इलाके में प्रवासी मजदूरों के साथ लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कियाा है. इसके साथ ही रांची में दहशत फैलाने के लिए डोरंडा में फायरिंग करने वाले शख्स ने सरेंडर किया है.


क्या है मामला
गिरफ्तार आरोपियों में कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी सन्नी टोप्पो और चुटिया थाना क्षेत्र के सरदार गली निवासी कारू कुमार नायक का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार सोनाराम केराई अपने दोस्त देवी सिंह के साथ सिरमटोली से रांची स्टेशन की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पटेल चौक के नजदीक दोनों आरोपी मारपीट कर मोबाइल छीनकर भागने लगा. पीड़ित के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद मौके पर पहुंची चुटिया पुलिस के हवाले कर दिया. सोनाराम के बयान में चुटिया में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आर्मी जवान ने पत्नी पर किया कैंची से वार
रांची के खेलगांव ओपी के सैनिक कॉलोनी में एक महिला पर उसके पति ने ही कैंची से जानलेवा हमला किया. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पीड़ित महिला बैजंती देवी अपने बच्चे के साथ सैनिक कॉलोनी में किराए के मकान में रहती है. मंगलवार को बैजंती देवी का पति राजू कुमार सिंह फौज से सेवानिवृत होने के बाद घर पहुंचा अपने बेटे के साथ गाली गलौज करने लगा. जब पत्नी मना कि तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा. किसी तरह मामला शांत कराया गया. बुधवार को दोबारा करीब 11 बजे राजू कुमार सिंह अचानक पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. मना करने पर कैंची से वार किया, जिससे पीठ पर दो जगह चोटे आईं हैं. हंगामा देख आसपास के लोगों ने महिला को पति के चंगुल से मुक्त कराकर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें - रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे, व्यवस्था ऐसी कि पूछिए मत!

फायरिंग करने वाले आरोपी ने कोर्ट में किया सरेडर
डोरंडा इलाके में बीते रविवार देर रात फायरिंग करने के आरोपी जिलानी कुरैशी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में जुट गयी है. बता दें कि रविवार देर रात कुरैशी मोहल्ले में फैसल कुरैसी को जिलानी कुरैशी ने गोली मार दी थी. 22 वर्षीय फैजल कुरैसी के गर्दन में गोली लगी थी. आनन-फानन नें उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था. फैसल कुरैशी को गोली मारने के बाद जिलानी कुरैशी वहां से फरार हो गया. पुलिस को अपने बयान में फैसल कुरैशी ने बताया था कि जिलानी कुरैशी ने पीछे से गोली चलाई थी. कुरैशी मुहल्ला में लोग देर रात ईद की तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच फायरिंग हो गयी. वही पुलिस जिलानी की तलाश में उसके घर में छापेमारी करने गई थी, लेकिन उस दौरान वह घर से फरार हो गया.

जग्गनाथपुर में युवक की हत्या
रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सोलंकी एरिया में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की हत्या चाकू मारकर की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों से पहचान नहीं पाए. माना जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को सोलंकी के पास फेंक दिया गया था. जगन्नाथपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Last Updated : May 28, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details