झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

वकील मनोज झा हत्याकांड: 72 घंटे के पुलिस रिमांड पर आरोपी विजय तिर्की, तमाड़ थाने में पूछताछ - Tamad police station

रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड में शामिल एक और अपराधी विजय तिर्की को रांची पुलिस ने 72 घंटे के रिमांड पर लिया है. तमाड़ थाना में अपराधी विजय तिर्की से पूछताछ की जा रही है.

Manoj Jha murder case
मनोज झा हत्याकांड

By

Published : Sep 27, 2021, 7:58 AM IST

रांची:सिविल कोर्ट के अधिवक्ता मनोज झा की हत्या में शामिल एक अपराधी विजय तिर्की को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. 72 घंटे के रिमांड पर लेने के बाद विजय तिर्की को रांची के तमाड़ थाना लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़े- वकील मनोज झा हत्याकांडः मुख्य आरोपी अशरफ लंगड़ा बेंगलुरू से गिरफ्तार

कौन है विजय तिर्की

जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर का रहने वाला विजय तिर्की, मनोज झा हत्याकांड के मुख्य सरगना अफसर उर्फ लंगड़ा का दोस्त है. लंगड़ा के कहने पर वह वारदात में शामिल हुआ. मनोज झा पर गोली चलाने वालों में वो भी शामिल था. पुलिस के अनुसार लंगड़ा ने हत्याकांड में शामिल होने के बदले विजय तिर्की को मोटी रकम देने का वादा किया था और ये कहा था कि पुलिस हमें पकड़ नहीं सकती है. कुछ दिन छिपकर रहने के बाद जब मामला शांत होगा तब अपने काम में जुट जाएंगे. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक लंगड़ा समेत 6 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- अधिवक्ता मनोज झा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

26 जुलाई को मनोज झा की हुई थी हत्या

26 जुलाई को अपराधियों ने अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के वक्त वो तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव स्थित संत जेवियर संस्था की जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. दोपहर तीन बजे दो पल्सर बाइक से पहुंचे अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुख्य सरगना समेत कई अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.

जमीन को लेकर विवाद

पुलिस के मुताबिक जमीन विवाद में अधिवक्ता मनोज झा की हत्या की गई थी. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 9 एकड़ जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. सरगना अफसर उर्फ लंगड़ा विवादित जमीन पर अपना हिस्सा 9 एकड़ बता रहा था, जिसके बाद हुए विवाद में अधिवक्ता मनोज झा की हत्या की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details