झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, कहा- पैसे पहुंचा देना नहीं तो जान से जाओगे

राजधानी रांची में नक्सली संगठन टीपीसी के नाम पर पंडरा के व्यवसायी आशीष गुप्ता से रंगदारी की मांग की गई है. फोन करने वाले ने तीन दिनों के अंदर रुपये पहुंचाने वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस फोन कॉल के बाद आशीष सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है.

व्यवसायी से रंगदारी की मांग

By

Published : Feb 25, 2019, 8:36 AM IST

रांची: राजधानी रांची में नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुती कमेटी (टीपीसी) ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है. पंडरा के व्यवसायी आशीष गुप्ता से टीपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर फोन के जरिए 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है.

दहशत में पूरा परिवार

संगठन के नाम पर फोन करने वाले ने तीन दिनों के अंदर रुपये पहुंचाने वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी है. कहा गया है कि रुपये नहीं दिए तो गोलियों से भून दिया जाएगा. इस फोन कॉल के बाद आशीष सहित उनका पूरा परिवार दहशत में है.

पुलिस कर रही जांच
इधर, पुलिस भी रेस हो गई है. पुलिस ने संबंधित फोन नंबर का पता लगाने में जुट गई है. इस मामले में व्यवसायी आशीष ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी ने जिस मोबाइल नंबर से व्यवसायी को फोन किया था, उसकी जांच की जा रही है.

फोन करने वाले ने कहा- तुम कहां और कब जाते हो सब पता है
व्यवसायी आशीष गुप्ता ने पुलिस को बताया है कि वे पंडरा में बस का वर्कशॉप चलाते हैं. उनके वर्कशॉप पर बस की मरम्मत का काम किया जाता है. रविवार की शाम 6.30 बजे मोबाइल पर फोन आया. कहा कि आशीष बोल रहा है. इसके बाद कहा कि तुम कहां रहते हो, कब आते-जाते हो, वर्कशॉप कहां पर है हमें सब पता है. इसके बाद खुद को टीपीसी उग्रवादी बताते हुए 20 लाख की रंगदारी मांगी. इसके अलावा फोन पर गाली-गलौज भी की.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में लड़की से छेड़छाड़, रिश्तेदार ने ही घर पर अकेला देख की मनमानी

'बताए जगह पर पहुंचा देना 20 लाख'
व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि टीपीसी के उग्रवादी ने फोन पर कहा कि तीन दिन बाद वह उसे दोबारा फोन करेगा. उस दिन बताएगा कि रंगदारी की रकम कहां देना है. फोन अगर नहीं उठाया तो फैक्ट्री तक लोग पहुंच जाएंगे. इसलिए चुपचाप बताए जगह पर 20 लाख पहुंचा देना. पुलिस में अगर शिकायत की तो महंगा पड़ेगा. हालांकि पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details