रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के रुक्का डैम के पास अपराधियों ने सुंदर दास नाम के एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से बुरी तरह घायल सुंदरदास को रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
रुक्का डैम के पास मारी गोली
जानकारी के अनुसार, सुंदरदास अपने कुछ साथियों के साथ रुक्का डैम के पास बैठा हुआ था. वह अपने साथियों के साथ बैठकर खाना खा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसको निशाने पर लेते हुए फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली सुंदर के पेट में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा.
रिम्स में भर्ती
सुंदर के दोस्त कुछ समझ पाते इससे पहले ही गोली मारने वाले दोनों अपराधी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल सुंदर को आनन-फानन में रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. रुक्का डैम के पास फायरिंग की खबर सुन ओरमांझी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो उन्हें यह पता चला कि घायल को रिम्स भेज दिया गया है. जिसके बाद पुलिस की टीम रिम्स पहुंची.