रांची: राजधानी में इन दिनों ऐसा गिरोह सक्रिय है जो खुद को सीआईडी अधिकारी बता लोगों को सुनसान जगहों पर लेजाकर लूटपाट कर रहा है. शुक्रवार को रांची के कोतवाली थाने में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक शख्स नकली सीआईडी का शिकार बना.
क्या है पूरा मामला
रांची के बंदोबस्त कार्यालय में अनुबंध पर काम करने वाले अमीन कुलदीप मुंडा को नकली सीआईडी बने कुछ अपराधियोंने ने अगवा कर लिया, फिर सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट की. अपराधियों ने कुलदीप मुंडा के साथ मारपीट भी की. इसे लेकर कुलदीप मुंडा ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कुलदीप मुंडा खलारी के पियारटांड़ के रहने वाले हैं.
उन्होंने पुलिस को बताया कि वे रांची से खलारी लौटने के लिए ऑटो के इंतजार में किशोरी सिंह यादव चौक के पास खड़े थे. उसी दौरान चार युवक उनके पास पहुंचे और उन्हें कहा कि चलो साहब बुला रहे हैं. इसपर कुलदीप ने पूछा कि सारे पुलिस अधिकारी तो यहीं पर हैं, फिर कौन साहब बुला रहे हैं. इसपर अपराधियों ने कहा कि हमलोग सीआईडी से हैं, साहब के पास चलो वरना जबरन उठा लेंगे. इसपर कुलदीप उनकी कार में बैठ गए. उन्हें किशोरी सिंह यादव से दक्षिण पिंजरापोल रोड की ओर ले गए. जहां, उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल व पर्स लूट लिया गया.