झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'पापा' ने 5 साल की मासूम बच्ची के सिर पर भुजाली से किया वार, PMCH में भर्ती - Dhanbad News

धनबाद में कुछ अपराधियों ने एक व्यापारी के घर पर रंगदारी नहीं देने पर हमला कर दिया. इस दौरान व्यापारी की 5 साल की बच्ची अपराधियों के हमले में घायल हो गई. फिलहाल घायल बच्ची का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

मासूम बच्ची के सिर पर भुजाली से हमला

By

Published : Aug 3, 2019, 11:25 PM IST

धनबाद: जिले में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के गुलजार बाग के रहने वाले एक कारोबारी अमरुल्ला के घर कुछ आपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने व्यापारी पर भुजाली से हमला कर दिया. हालांकि इस हमले में व्यापारी तो बच गया, लेकिन व्यापारी की 5 साल की मासूम बेटी हमले में घायल हो गई. फिलहाल घायल बच्ची का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि व्यापारी अमरुल्ला दुधारू पशुओं का कारोबार करता है. व्यापारी से कई बार पापा और मुन्ना नाम के अपराधी ने रंगदारी मांगी. हालांकि व्यापारी ने रंगदारी देने से साफ मना कर दिया. इससे गुस्साए अपराधियों ने व्यापारी के घर हमला कर दिया.

व्यापारी अमरुल्ला का कहना है कि अपराधी हमेशा ही रंगदारी की डिमांड करते रहते हैं. अपराधियों ने इससे पहले भी रंगदारी मांगी तो तब 5 हजार रुपये उन्हें दे दिए. इसके बाद भी उनका सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details