रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू मुक्तिधाम के रास्ते में सड़क पर लगी एक स्कूटी की डिक्की खोलकर चोरों ने 5 किलो चांदी उड़ा लिया. घटना बीते शुक्रवार की रात की है. मामले में अरगोड़ा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस ने रातू और अरगोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से चोरी की चांदी भी बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से थाने में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना अटैकः मारवाड़ी कॉलेज के दो शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, कैंपस हुआ सील
रांची: अरगोड़ा से ओडिशा का अपराधी गिरफ्तार, 5 किलो चांदी लेकर हो रहे थे फरार
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू मुक्तिधाम के रास्ते में सड़क पर लगी एक स्कूटी की डिक्की खोलकर चोरों ने 5 किलो चांदी उड़ा लिया. घटना बीते शुक्रवार की रात की है. मामले में अरगोड़ा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सदर से पशु तस्कर गिरफ्त में
सदर थाने की पुलिस ने कोकर चौक के समीप शनिवार सुबह मवेशी लोड ट्रक पकड़ा. ट्रक में 11 मवेशी लोड थे. इसमें 2 मवेशी की मौत हो गई थी. वहीं, 9 मवेशी को पुलिस ने गौशाला में रखा है. गिरफ्तार आरोपी अफरोज आलम चान्हो का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी अफरोज ने पुलिस को बताया कि वह चान्हो से लेकर कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसने मवेशी खरीदने वाले खरीदार का भी पुलिस को नाम बताया है. पुलिस उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी मवेशी की तस्करी काफी दिनों से कर रहा था. पुलिस को इसकी सूचना पहले से थी. गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 7 बजे पुलिस ने आरोपी को ट्रक के साथ दबोच लिया.
तुपुदाना में 20 लाख की रंगदारी मांगी
रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र में रिंग रोड मकान का निर्माण करा रहे राजेश साहू से अपराधियों ने बीस लाख रुपए रंगदारी की मांग की. रंगदारी की मांग करने वाले कार से शनिवार को शाम में साइट पर पहुंचे थे. उस समय हटिया के तुपुदाना चौक निवासी राजेश साहू वहां मौजूद था. स्वयं को अपराधी गेंदा सिंह का आदमी बताते हुए चुन्नी सिंह और 5 अन्य ने राजेश को गाली दी और रंगदारी में रुपए नहीं देने पर जमीन का आधा हिस्सा उसके नाम रजिस्ट्री करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर राजेश और उसके भाई बबलू साहू को जान से मार डालने की धमकी देते हुए हाथापायी शुरू कर दी. इसी समय वहां पहुंचे परीचित रंजीत सिंह ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इस संबंध में राजेश ने तुपुदाना ओपी में लिखित सूचना देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.