रांची: शहर की विधि व्यवस्था को मजबूत रखने, अपराध नियंत्रण, साइबर क्राइम पर रोकथाम और अपराधियों के सत्यापन को लेकर रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग को लेकर सिटी एसपी सौरव कुमार ने बताया कि सोमवार को देर शाम आयोजित क्राइम मीटिंग में अनुसंधान नियंत्रण, अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था की समस्या और अपराधियों के सत्यापन को लेकर चर्चा की जा रही है.
साइबर क्राइम केस को लेकर चर्चा
सिटी एसपी ने बताया कि अनुसंधान नियंत्रण पर चर्चा का उद्देश्य यह है कि शहर में साइबर क्राइम केस का कैसे उद्भेदन और निष्पादन किया जा सके. वहीं, अपराध नियंत्रण को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण करने के लिए अपराधियों के सत्यापन की प्रक्रिया लगातार जारी है और पिछले कुछ दिनों में सत्यापन के दौरान कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई है.
दिए गए दिशा-निर्देश
उन्होंने बताया कि बैठक में शहर के सभी थाना प्रभारी और डीएसपी को यह दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा थाने में फंसे अपराध के मामले का निष्पादन किया जाए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के कारण थानों में ऑफिसर की काफी कमी हो गई थी. जिस वजह से निष्पादन पर असर पड़ा था इसीलिए बैठक में पुराने मामले को जल्द से जल्द निष्पादन करने पर चर्चा की गई.
ये भी देखें-रांची समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सिटी एसपी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में अपराध को कम करने के लिए अपराधियों का सत्यापन करने का सिलसिला लगातार जारी है. शहर के विभिन्न जगह पर हो रही है अड्डेबाजी को लेकर भी पुलिस सजग है. इसके साथ ही शहर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़ाई से वाहन चेकिंग भी किए जा रहे हैं ताकि अपराधियों के मूवमेंट पर प्रशासन और पुलिस की नजर बनी रहे.
इस बैठक में हटिया एसपी विनीत कुमार, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सिटी डीएसपी अमित कुमार, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडे सहित राजधानी के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.