नई दिल्ली/रांची: कोरोना वायरस की वजह से झारखंड सहित देशभर में 25 मार्च 2020 से लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई. लॉकडाउन के दौरान लोगों की गतिविधियां कम हो गईं और लोग घरों में सिमट कर रह गए. इसका असर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों पर भी पड़ा है.
ये भी पढ़ें-2020 में हर दिन रेप के 77 मामले, राजस्थान, यूपी और एमपी में सबसे ज्यादा मामले : रिपोर्ट
एनसीआरबी की रिपोर्ट 2020 के मुताबिक साल 2020 में कुल 66,01,285 अपराध दर्ज किए गए. साल 2020 के दौरान महिलाओं से दुष्कर्म के रोजाना 77 मामले दर्ज किए गए. यानी सालभर में कुल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले सामने आए. दुष्कर्म के सबसे ज्यादा 5,310 मामले राजस्थान में दर्ज किए गए हैं. दुष्कर्म के 2,769 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे और 2,061 मामलों के साथ महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है.