रांचीः9 अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच का मुकाबला (Cricket match between India South Africa) होगा. इससे खेल प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. दिन रात होने वाली इस मैच की टिकट बिक्री गुरुवार यानी 6 अक्टूबर से शुरू हो गई है. टिकट बिक्री शुरू होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी.
यह भी पढ़ेंःजेएससीए स्टेडियम में टिकट की बिक्री शुरू: 9 अक्टूबर को होगा भारत साउथ अफ्रीका एकदिवसीय क्रिकेट मैच
स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास बने काउंटर से जैसे ही टिकट की बिक्री शुरू हुई, तो टिकट खरीदारों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई. रांची के अलावा झारखंड के कई जिलों के साथ साथ निकटवर्ती राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमी टिकट खरीदने पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद टिकट पाने में सफल हुए. रांची के शुभम बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम की मैच जहां होती है तो जरूर देखने की कोशिश करते हैं. इस बार रांची के जेएससीए ग्राउंड में हो रहा है तो दोस्तों के साथ इस मैच को देखेंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए जेएससीए ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की भी व्यवस्था की है. इसके बावजूद लोग काउंटर से टिकट खरीदने पहुंच रहे हैं. लोगों का मानना है की ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर करीब 250 रुपये ज्यादा लग रहे हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट लेने के बाद काउंटर पर आकर एंट्री पास लेना पड़ेगा. इस वजह से काउंटर से टिकट खरीद रहे हैं.
इस मैच के लिए टिकट की कीतम 1000 से लेकर 10000 रुपये तक निर्धारित की गई है. खेल प्रेमियों ने बताया कि 10000 रुपये वाली टिकट नहीं मिल रहा है. जबकि 10 हजार रुपये वाली टिकट एक ही काउंटर से मिल रहा है. जिन लोगों को 10 हजार रुपये वाली टिकट नहीं मिला, वे निराश होकर लौट गए. वहीं, महिला खेल प्रेमियों में भी उत्साह देखा जा रहा है. स्टेडियम प्रबंधन ने महिलाओं के लिए अलग टिकट काउंटर की व्यवस्था की है, जहां महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. बता दें कि विपरीत मौसम के बावजूद छाता लगा कर लोग घंटों लाइन में खड़े रहे और टिकट खरीद रहे हैं. जेएससीए प्रबंधन ने बताया कि एक व्यक्ति अधिकतम तीन टिकट खरीद सकते हैं. 9 अक्टूबर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए दोनों टीमें शुक्रवार को रांची पहुंचेगी और शनिवार को दोनों टीम धुर्वा स्थित जेएससीए ग्राउंड में प्रैक्टिस करेंगी. रविवार यानी 9 अक्टूबर को दिन के डेढ बजे से मैच शुरू होगा.