झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची पहुंचे सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव, कहा- बीजेपी को हराना है मुख्य उद्देश्य - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा पार्टी की राज्य परिषद को लेकर होने वाले दो दिवसीय बैठक में शामिल होने रांची पहुंचे. इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.

सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा

By

Published : Oct 12, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 11:42 AM IST

रांचीः राज्य में कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है. इसके मद्देनजर पार्टियां आपस में तालमेल बनाने का काम कर रही है. साथ ही कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राजधानी पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सीपीआई राष्ट्रीय महासचिव डी राजा अपने दो दिवसीय दौरे पर रांची आए हुए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम, कोल्हान प्रमंडल के 1,41,936 नए किसान हुए योजना से लाभान्वित

आगामी चुनाव को लेकर होगी चर्चा

एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए आगामी चुनाव को लेकर डी राजा ने बताया कि अगले दो दिनों तक पार्टी में सांगठनिक तौर पर बैठक होगी. वहीं, आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी को कैसे हराया जाए इस पर भी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि झारखंड और केंद्र में भाजपा को हराना पार्टी का मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर जल्द ही वाम दल सीटों को लेकर निर्णय लेगा. वहीं, इसको लेकर गठबंधन के नेताओं के साथ भी बातचीत की जाएगी.

आपको बता दें कि 2 माह पूर्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद पर डी राजा ने पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले एस सुधाकर रेड्डी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे. राष्ट्रीय महासचिव का पद ग्रहण करने के बाद डी राजा पहली बार रांची आये हैं. इसे लेकर भी डी राजा का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

वहीं, कॉमरेड डी राजा को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत करने सहायक राज्य सचिव महेंद्र पाठक, पूर्व राज्य सचिव केडी सिंह, सहायक सचिव राजेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता पहुंचे.

Last Updated : Oct 12, 2019, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details