रांची: झारखंड के सबसे बड़े नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने खूनी क्रांति सप्ताह मनाया. 8 नवंबर से 15 नवंबर तक भाकपा माओवादी अपने प्रभाव वाले इलाकों में खूनी क्रांति सप्ताह मनाएंगे. इधर हिंसा की आशंका को देखते हुए पूरे झारखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राज्य भर में अलर्ट
खूनी सफ्ताह के दौरान भाकपा माओवादी किसी वारदात को अंजाम न दें सकें. इसके लिए विशेष तौर पर राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को माओवादी गतिविधियों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का ऐलान किया गया है.
भाकपा माओवादी मना रहे खूनी क्रांति सप्ताह, हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्यभर में हाई अलर्ट जारी - राज्यभर में हाई अलर्ट जारी की खबर
रांची में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी खूनी क्रांति सप्ताह मना रहे है. 8 नवंबर से 15 नवंबर तक नक्सली इलाके में खूनी क्रांति सप्ताह मना रहे हैं. इधर हिंसा की आशंका को देखते हुए राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़े-झारखंड में लव जेहाद के बढ़ते मामले को लेकर आंदोलन की तैयारी, बापू वाटिका के सामने जुटे पीड़ित
रेलवे को लेकर विशेष सतर्कता
वहीं, भाकपा माओवादियों ने रेलवे उसकी संपत्तियों को विशेष तौर पर निशाना बनाया है. रेलवे की संपत्ति का नुकसान न हो, साथ ही रेलवे पुलिस सभी ऐहतियात बरते इसके लिए भी ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के चीफ सेक्यूरिटी कमीश्नर ने राज्य पुलिस के एडीजी रेल से सुरक्षा को लेकर पत्राचार किया है. राज्य पुलिस ने माओवादी प्रभाव वाले इलाके में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, पटरियों समेत अन्य संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर भी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने और जरूरी प्रशासनिक कदम उठाने के आदेश दिए हैं.