रांची: जेवीएम सुप्रीम बाबूलाल मरांडी ने सत्ता में आने पर 10वीं और 12वीं के छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की है. जिसके जरिए सुदूर इलाके में रहकर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस लैपटॉप योजना पर शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी डेड हॉर्स हो गए हैं, वो सिर्फ अपनी जमीन बचाने के लिए इस तरह की घोषणा कर रहे हैं.
जमीन बचाने में जुटे बाबूलाल
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि कौन हैं बाबूलाल, क्या लैपटॉप से पेट भर जाएगा? उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी सिर्फ अपनी जमीन बचाने के लिए जेएमएम,कांग्रेस के पीछे घूम रहे हैं. जबकि उनकी पार्टी में कोई नहीं बचा है, एक प्रदीप यादव उनके विश्वसनीय थे वो भी इधर-उधर घूम रहे हैं.